Advertisement

स्टीम्ड स्प्रिंग रोल्स रेसिपी (Steamed spring rolls Recipe)

जानिए कैसे बनाएं स्टीम्ड स्प्रिंग रोल्स
Advertisement

फिश, क्रैब, चिकन और मशरूम को यैम रूट में रैप करके भाप में पकाया जाता है।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए12
  • आसान

स्टीम्ड स्प्रिंग रोल्स की सामग्री

  • सभी के 12 पीस
  • मशरूम
  • (लंबाई में कटे हुए) चिकन
  • (लंबाई में कटी हुई) फिश
  • (लंबाई में कटा हुआ) क्रैब
  • यैम की रूट्स

स्टीम्ड स्प्रिंग रोल्स बनाने की वि​धि

1.
यैम रूट को एक पीस लें. उसमें फिश, क्रैब, चिकन और मशरूम रखकर रोल कर दें।
2.
ऐसे ही बाकी के पीस रोल करें।
3.
अब इन्हें पांच मिनट के लिए स्टीमर में पकाएं।
4.
ध्यान रहे, आपको स्टीमर बैंबू का या साधारण ही होना चाहिए। इन्हें निकालकर सर्व करें।
Similar Recipes
Language