स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग रेसिपी (Strawberry Chia Pudding Recipe)

जानिए कैसे बनाएं स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग
Advertisement

स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग रेसिपी: यह एक हेल्दी, शुगर फ्री और एकदम यूनिक डिजर्ट है जिसे स्ट्रॉबेरी और चिया सीड्स से बनाया गया है। इसे बनाना बहुत ही आसान है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग की सामग्री

  • 250 ml (मिली.) लो फैट मिल्क
  • 25 ग्राम चिया सीड्स
  • 200 ग्राम स्ट्रॉबेरी
  • 1 स्टार एनीस

स्ट्रॉबेरी चिया पुडिंग बनाने की वि​धि

1.
चिया सीड्स को 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
2.
दूध में स्टार एनीड डालकर उबालें और इसे 50 प्रतिशत तक कम होने दें।
3.
चिया सीड्स डालें और इसे उबाल आने दें। इसे ठंडा होने दें।
4.
आधी स्ट्रॉबेरी की प्यूरी बना लें और बाकी को चिया मिश्रण में डालकर ठंडा होने दें।
5.
ताजी स्ट्रॉबेरी से गार्निश करके इसे ठंडा करें।
Similar Recipes
Language