Story ProgressBack to home
स्ट्रॉबेरी पारफेट रेसिपी (Strawberry parfait Recipe)
- Executive Sous Chef Lokesh Jarodia
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं स्ट्रॉबेरी पारफेट
स्ट्रॉबेरी पारफेट रेसिपी: यह एक हेल्दी रिफ्रेशिंग पारफेट रेसिपी है जो आपकी बॉडी को तपती गर्मी में ठंडा रखने का काम करता है। दही और स्ट्रॉबेरी सिरप के साथ मुसली भी डाली जाती है। इसके बाद इस पर शहद और मैपल सिरप डाला जाता है। इस ड्रिंक को आप 10 मिनट में बना सकते हैं, इस ब्रेकफास्ट में भी बना सकते हैं। मैशन जार में पैक करके आप इसे मिड डे मिल के दौरान एंजॉय कर सकते हैं।
- कुल समय 20 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
स्ट्रॉबेरी पारफेट की सामग्री
- 50 ग्राम मुसली
- 50 ग्राम दही
- 30 स्ट्रॉबेरी प्यूरी
- 20 ml (मिली.) शहद
- 10 मैपल सिरप
स्ट्रॉबेरी पारफेट बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक गिलास में सबसे पहले मुसली की परत लगाएं, इसके बाद स्ट्रॉबेरी प्यूरी और फिर दही डालें।
2.
मैपल सिरप और शहद डालकर गार्निश करें।
रेसिपी नोट
बेहतरीन स्ट्रॉबेरी रेसिपीज़ के लिए इस पर क्लिक करें।