Advertisement
Story ProgressBack to home

शकरकंद रबड़ी रेसिपी (Sweet Potato Rabdi Recipe)

शकरकंद रबड़ी
कैसे बनाएं शकरकंद रबड़ी

शकरकंद रबड़ी रेसिपी: शकरकंद किसी सुपरफूड से कम नहीं है क्योंकि यह फाइबर, विटामिन ए और विटामिन सी और मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिजों से भरपूर होता है. रेसिपी में दूध इसे एक प्रोटीन टच देता है और केसर एक प्राकृतिक खाद्य रंग है जो ढेर सारे लाभों से भरा हुआ है.

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

शकरकंद रबड़ी की सामग्री

  • 150 ml (मिली.) दूध
  • 2 टेबल स्पून शकरकंद (मसला हुआ), उबला हुआ
  • 1/2 टी स्पून चीनी
  • 1/2 कप गर्म पानी
  • 1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
  • कुछ केसर के धागे
  • 1 टी स्पून मिक्स ड्राई फ्रूट्स

शकरकंद रबड़ी बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
दूध को अच्छी तरह उबाल लें और फिर उसमें मैश किया हुआ शकरकंद डालें. दूध के गाढ़ा होने तक अच्छे से पकाएं.
2.
अब एक कप गर्म पानी में केसर के रेशे डालें और उनके पूरी तरह घुलने तक इंतजार करें.
3.
इसे दूध के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इलाइची पाउडर डालकर 3-4 मिनट तक पका लीजिए.
4.
अंत में ऊपर से मेवे डालें और पूरी रबड़ी को बाउल निकाल कर ठंडा होने दें. 1 घंटे के लिए रेफ्रिजरेट करें. ठण्डा करके सर्व करें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode