Advertisement

टैको सिज़निंग रेसिपी (Taco Seasoning Recipe)

जानिए कैसे बनाएं टैको सिज़निंग
Advertisement

आसानी से तैयार किए जाने वाला टैको सिज़निंग को आप टैको रेसिपी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सिज़निंग को आप कई हफ्तों तक डिब्बे में भरकर भी रख सकते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • आसान

टैको सिज़निंग की सामग्री

  • 1/2 टी स्पून मिर्च पाउडर
  • 1 1/2 टेबल स्पून जीरा
  • 1 टी स्पून ऑरिगैनो
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1/2 टी स्पून लहसुन पाउडर
  • 1/2 टी स्पून सौंठ पाउडर
  • 1/4 टी स्पून कैन मिर्च

टैको सिज़निंग बनाने की वि​धि

1.
सभी मसालों को एक साथ मिक्स करके एक टाइट बंद डिब्बे में भरकर रखें।
2.
जब भी टैको बना रहे हों, तो सिज़निंग के रूप में इस्तेमाल करें।
Similar Recipes
Language