टू मिनट ब्राउनी रेसिपी (Two minute brownie Recipe)

जानिए कैसे बनाएं टू मिनट ब्राउनी
Advertisement

टू मिनट ब्राउनी रेसिपी: यह एक झटपट तैयार होने वाली ब्राउनी है। इसे आप 2 मिनट में बना सकते हैं बड़े हो या बच्चे सभी को यह मग ब्राउनी पसंद आएगी।

  • कुल समय 02 मिनट
  • पकने का समय 02 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

टू मिनट ब्राउनी की सामग्री

  • 2 टेबल स्पून मैदा/आटा
  • 2 टेबल स्पून पाउडर शुगर
  • 2 टेबल स्पून कोको पाउडर
  • 2 टेबल स्पून दूध
  • 1 टेबल स्पून वेजिटेबल आॅयल
  • वैकल्पिक:
  • एक बड़ा चम्मच पीनट बटर, नूटेला, चॉकलेट सिरप, मैपल सिरप
  • वॉलनट, टुकड़ों में कटा हुआ

टू मिनट ब्राउनी बनाने की वि​धि

1.
एक माइक्रोवेव फ्रेंडली मग लें।
2.
इसमें सारे ड्राई सामग्री डाल लें।
3.
अब इसे गीली सामग्री मिला लें।
4.
माइक्रोवेव को एक मिनट या दो मिनट के लिए सेट करें।
5.
अपनी पसंद की आइसक्रीम के साथ इस ब्राउनी को एंजॉय करें।
Similar Recipes
Language