Advertisement

वेज ब्रेड भुर्जी रेसिपी (Veg-Bread Bhurji Recipe)

कैसे बनाएं वेज ब्रेड भुर्जी
Advertisement

वेज ब्रेड भुर्जी: ब्रेड भुर्जी एक स्वादिष्ट और बनाने में आसान रेसिपी है जिसे 15.20 मिनट में बनाया जा सकता है. अगर आपके घर में बच्चे हैं या अचानक मेहमान आ गए हैं तो भी यह रेसिपी बनाने के लिए परफेक्ट है.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

वेज ब्रेड भुर्जी की सामग्री

  • ब्रेड के 5-6 स्लाइस
  • 1/2 कप दही
  • 1 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
  • 1 टी स्पून हल्दी
  • 1 टी स्पून सरसों के दाने
  • स्वादानुसार नमक
  • धनिया पत्ती या करी पत्ता, बारीक कटा हुआ
  • 1/2 कप पसंद की सब्जियां (शिमला मिर्च, गाजर, कॉर्न्स)

वेज ब्रेड भुर्जी बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में दही डालिए और 2 चम्मच पानी डालिये, इसमें मसाले. हल्दी, लाल मिर्च, नमक डालें.
2.
ब्रेड स्लाइस को क्यूब्स में काटें और इसे दही के बैटर में डालें.
3.
इसे आराम से मिलाएं और सुनिश्चित करें कि ब्रेड टूटे नहीं.
4.
एक गर्म पैन में तेल डालें और उसमें राई और करी पत्ता डालें.
5.
जब राई चटकने लगे तो हरी मिर्च, प्याज, टमाटर और कटी सब्जियां डालें.
6.
हल्का ब्राउन होने तक भूनें और फिर ब्रेड का मिश्रण डालें.
7.
जब ब्रेड हल्की गोल्डन ब्राउन दिखने लगे तो गैस बंद कर दें.
8.
इसे ताजा कटी हुई धनिया पत्ती से गार्निश करें और थोड़ा नींबू का रस निचोड़ लें.
Similar Recipes
Language