वेरी बेरी खट्टा रेसिपी (Very berry khatta Recipe)

जानिए कैसे बनाएं वेरी बेरी खट्टा
Advertisement

वेरी बेरी खट्टा रेसिपी: गर्मी के मौसम से हमेशा रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का मन करता है खट्टी मलबेरी, नींबू, संतरे, अंगूर के रस और काला खट्टा से तैयार किया यह जूस आपके लिए एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक की तरह काम करेगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है सिर्फ 15 मिनट के अंदर आप इसे बनाकर घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

वेरी बेरी खट्टा की सामग्री

  • 4 मलबेरी
  • 1 संतरा
  • 60 ml (मिली.) अंगूर का रस
  • 30 ml (मिली.) काला खट्टा सिरप
  • 2 नींबू के रिंग्स
  • काला नमक
  • अनार
  • (टूटी हुई) बर्फ

वेरी बेरी खट्टा बनाने की वि​धि

1.
दो मलबेरी को अपने हाथ से क्रश कर लें। साथ ही इसमें आधे नींबू और एक संतरा भी डालें।
2.
फिर इसमें अंगूर का रस, काला खट्टा सिरप और स्वादानुसार काला नमक डालें। अच्छी तरह मिक्स कर लें।
3.
ऊपर से क्रश की गई बर्फ डालें। गार्निशिंग के लिए अनार, बची हुई मलबेरी और नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर परोसें।
Similar Recipes
Language