Advertisement
Story ProgressBack to home

वॉटरमेलन, मिंट, नींबू और जिंजर स्लशी रेसिपी (Watermelon mint lime & ginger slushie Recipe)

वॉटरमेलन, मिंट, नींबू और जिंजर स्लशी
जानिए कैसे बनाएं वॉटरमेलन, मिंट, नींबू और जिंजर स्लशी

गर्मी को भगाने के लिए यह रिफ्रेशिंग ड्रिंक बेस्ट है। अदरक, नींबू, संतरे का जूस और बहुत सारी बर्फ के साथ तरबूज के पीस के साथ मिलाया जाता है। पिकनिक

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 25 मिनट
  • कितने लोगों के लिए3
  • आसान

वॉटरमेलन, मिंट, नींबू और जिंजर स्लशी की सामग्री

  • 1 बड़ा तरबूज
  • 2 नींबू
  • 1 कप संतरे का रस
  • 20 ग्राम अदरक
  • चीनी
  • एक मुट्ठी पुदीने की पत्ती
  • कुटी हुई बर्फ

वॉटरमेलन, मिंट, नींबू और जिंजर स्लशी बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
तरबूज के बीज निकाल कर उसके छोटे-छोटे पीस काट लें।
2.
पुदीना पत्ती, कटी हुई अदरक, चीनी, कुटी हुई बर्फ, और कटे हुए तरबूज के टुकड़ों को जूसर में एक साथ पीस लें ।
3.
और सर्व करें।
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode