वाइट पास्ता सैलेड रेसिपी (White Pasta Salad Recipe)

जानिए कैसे बनाएं वाइट पास्ता सैलेड
Advertisement

वाइट पास्ता सैलेड रेसिपी: यह एक बहुत ही बढ़िया पास्ता सैलेड रेसिपी है जिसे वाइट सॉस में बनाया गया है। इसे आप घर पर होने वाली डिनर पार्टी में भी बनाकर सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 35 मिनट 10 seconds
  • तैयारी का समय 10 मिनट 10 seconds
  • पकने का समय 25 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

वाइट पास्ता सैलेड की सामग्री

  • 200 gms टैगलीट्टी पास्ता ( एक चुटकी नमक और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल के साथ उबला हुआ)
  • सफेद सॉस के लिए:
  • 4 टेबल स्पून मक्खन
  • 1 कप मैदा
  • 3/4 कप क्रीम
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार काली मिर्च

वाइट पास्ता सैलेड बनाने की वि​धि

1.
पास्ता को उबाल लें। इसे छानकर एक तरफ रख दें।
2.
एक पैन में मक्खन डालें। एक बार पिघल जाएं तो इसमें मैदा डालकर लगातार चलाते रहे ताकि इसमें गांठे न बनें।
3.
2 मिनट भूनें।
4.
इसमें उबला हुआ पास्ता डालें और मिक्स करें।
5.
सर्व करें।
Similar Recipes
Language