
जानिए कैसे बनाएं वाइल्ड जॉम्बी वायरस
कितने लोगों के लिए: 1
तैयारी का समय:
पकने का समय:
कुल समय:
कठिनाई: आसान
वाइल्ड जॉम्बी वायरस रेसिपी: इसमें आपको एक खट्टा मीठा स्वाद मिलेगा. इसमें वाइट रम, स्ट्रॉबेरी और पाइनएप्पल के साथ नारियल क्रीम का स्वाद भी मिलेगा.
वाइल्ड जॉम्बी वायरस की सामग्री
- 60 ml (मिली.) वाइट रम
- 10 ml (मिली.) नींबू का रस
- 60 ml (मिली.) पाइनएप्पल का जूस
- 10 ml (मिली.) स्ट्रॉबेरी सीरप
- 15 ml (मिली.) ट्रिपल सेक
- 1 एग वाइट
- 15 ml (मिली.) कोकोनट क्रीम
वाइल्ड जॉम्बी वायरस बनाने की विधि
- 1.सारी सामग्री को कॉकटेल शेकर में डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसे कॉकटेल गिलास में डालें. इस पर नारियल क्रीम और एग वाइट डालें.
Key Ingredients: वाइट रम, नींबू का रस, पाइनएप्पल का जूस, स्ट्रॉबेरी सीरप, ट्रिपल सेक, एग वाइट, कोकोनट क्रीम