Advertisement
Story ProgressBack to home

रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक रेसिपी (Refreshing plum drink Recipe)

रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक
जानिए कैसे बनाएं रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक

रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक रेसिपी: आलूबुखारे की प्यूरी और गाढ़े दूध को मिक्स करके बनाएं अपने लिए एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक। आलूबुखारे का खट्टा-मीठा स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा। जिन लोगों को आलूबुखारा खाने में स्वाद नहीं लगता हो उन्हें भी यह ड्रिंक काफी पसंद आएगी। आपको बता दें कि आलूबुखारा विटामिन ए और बी2 और सी का अच्छा स्रोत है और इसके सेवन से कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री: इस बेहतरीन ड्रिंक को बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की ही जरूरत है। आलूबुखारा, दूध और बर्फ ही चाहिए होती है। इस ड्रिंक को बनाने में आपको सिर्फ 15 मिनट का ही समय लगेगा।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए5
  • आसान

रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक की सामग्री

  • 20-25 आलूबुखारा
  • 6-7 टेबल स्पून गाढ़ा दूध
  • बर्फ

रिफ्रेशिंग प्लम ड्रिंक बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
सबसे पहले आलूबुखारा को मिक्सी में पीस लें।
2.
इसके बाद इसमें गाढ़ा दूध और बर्फ डालें।
3.
छानकर, ग्लास में डालें।
4.
सर्व करें।
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode