3 इंग्री​डियेंट अनियन पिकल रेसिपी (3-Ingredient Onion Pickle Recipe)

जानिए कैसे बनाएं 3 इंग्री​डियेंट अनियन पिकल
Advertisement

3 इंग्री​डियेंट अनियन पिकल रेसिपी: आचार बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम लगता है, लेकिन हम पर विश्वास करें, प्याज का अचार बनाने की रेसिपी इतनी आसान है और इसके लिए सिर्फ 3 सामग्री की होती है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

3 इंग्री​डियेंट अनियन पिकल की सामग्री

  • 2 लाल प्याज
  • 1 कप गर्म पानी
  • 1/4 कप सफेद सिरका
  • 1 टेबल स्पून नमक

3 इंग्री​डियेंट अनियन पिकल बनाने की वि​धि

1.
दो लाल प्याज लें और उन्हें पतला काट लें. इसे किसी जार या बाउल में डालें.
2.
अब गर्म पानी डालें और सुनिश्चित करें कि प्याज उसमें डूबा हुआ है.
3.
इसमें सफेद सिरका और नमक मिलाएं. इन सबको अच्छी तरह मिला लें ताकि स्वाद एक साथ मिल जाए..
4.
ठंडा होने तक फ्रिज में रखें और फिर सर्व करके मजा लें.
Similar Recipes
Language