आमरस रेसिपी: आम खाना किसे पसंद नहीं होता। गर्मियों के सीजन में सभी का फेवरेट फ्रूट आम ही होता है। तो क्यों न इस फ्रूट से एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक बना ली जाए। आम रस बनाने में बहुत ही आसान है। आप चाहे तो इसे बनाकर घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं। आप इसे सिर्फ 12 मिनट में तैयार कर सकते हैं।
आम रस की सामग्री
500 ग्राम आम का गूदा
1 टी स्पून इलायची पाउडर
1 टी स्पून चीनी
1 टी स्पून पानी
30 ml (मिली.) नींबू का रस
20 ग्राम चाट मसाला
5 ग्राम जीरा पाउडर
आम रस बनाने की विधि
1.सभी तरह की सामग्री को मिक्स करके उसमें स्वादानुसार चीनी और पानी मिलाएं।
2.ठंडा होने पर मिंट की पत्ती का इस्तेमाल कर सर्व करें।
Key Ingredients: आम का गूदा, इलायची पाउडर, चीनी, पानी, नींबू का रस, चाट मसाला, जीरा पाउडर