Advertisement

आमरस रेसिपी (Amras Recipe)

जानिए कैसे बनाएं आमरम
Advertisement

आमरम रेसिपी: गर्मियों में आम खूब चाव से खाया जाता है। आप इससे रिफ्रेशिंग ड्रिंक आमरस भी बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। फिज़ी ड्रिंक्स की जगह एक अच्छा आॅप्शन है, इसे आप घर आए मेहमानों के सामने भी सर्व कर सकते हैं। आमरस को बनाने में आपको सिर्फ 20 मिनट का समय ही लगेगा।

आमरस बनाने के लिए सामग्री: आमरस बनाने के लिए केवड़ा, आम का गूदा और केसर की जरूरत होती है। कई लोग आमरस के साथ पूरी खाना भी पसंद करते हैं।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

आमरस की सामग्री

  • 1 कप आम का गूदा
  • 2 टी स्पून चीनी
  • 1 कप दूध
  • 1/2 टी स्पून हरी इलायची पाउडर
  • केसर
  • 1 टी स्पून केवड़ा का पानी

आमरस बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में आम का गूदा, दूध और चीनी को अच्छी तरह मिला लें।
2.
इसके बाद इसमें हरी इलायची पाउडर, केसर और केवड़ा का पानी मिक्स करें।
3.
थोड़ी सी बर्फ डालकर ठंडा सर्व करें।
Similar Recipes
Language