अनानास दा पन्ना रेसिपी (Ananas da panna Recipe)

जानिए कैसे बनाएं अनानास दा पन्ना
Advertisement

अनानास दा पन्ना रेसिपी : नींबू, जीरा पाउडर और काला नमक डालकर बनाएं अनानास पन्ना। यह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसे आप कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। अनानास दा पन्ना बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इस स्वाद खूब पसंद आएगा।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

अनानास दा पन्ना की सामग्री

  • 4 अनानास
  • 1/2 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  • आधा चम्मच (भुना और कुटा हुआ) जीरा
  • 1/2 टी स्पून काला नमक
  • 1 नींबू का रस
  • ¼ कप चीनी
  • (गार्निशिंग के लिए) मिंट की पत्तियां

अनानास दा पन्ना बनाने की वि​धि

1.
अनानास को पहले भून लें और अच्छी तरह पका लें।
2.
छिलकर उसे चकोर काट लें।
3.
फिर उनका जूस निकालें।
4.
सभी सामग्री को इसमें मिलाएं।
5.
इसके बाद इसमें नींबू का रस डालें।
6.
आखिर में जीरा पाउडर और मिंट की पत्तियों का इस्तेमाल कर सर्व करें।
Similar Recipes
Language