आंध्रा स्टाइल चिकन करी रेसिपी (Andhra style chicken curry Recipe)
- NDTV Food
आंध्रा स्टाइल चिकन करी रेसिपी साउथ इंडियन खाने का भी अपना एक अलग स्वाद है। खासतौर पर बात करें नॉनवेज खाने की। साउथ इंडियन खाने में आपने कई बार बहुत ही चिकन करी ट्राई की होंगी लेकिन आंध्रा स्टाइल चिकन करी की तो बात ही अलग है।
आंध्रा स्टाइल चिकन करी बनाने के लिए सामग्री : आंध्रा स्टाइल चिकन करी को कोडी कुरा भी कहा जाता है। यह आंध्र की एक ट्रेडिशनल करी है जिसे चिकन और कुछ मसालों से तैयार किया जाता है। इस स्पाइसी चिकन करी को आप अपनी मर्जी के मुताबिक ग्रेवी वाला या ड्राई बना सकते हैं।
आंध्रा स्टाइल चिकन करी को कैसे सर्व करें : इस चिकन करी को आप नान या चावल के साथ खा सकते हैं।
- कुल समय 55 मिनट
- तैयारी का समय 20 मिनट
- पकने का समय 35 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- मीडियम

आंध्रा स्टाइल चिकन करी की सामग्री
- 3 टेबल स्पून रिफाइंड तेल
- 1 तेजपत्ता
- 3 हरी इलायची
- 3 लौंग
- 1 दालचीनी स्टीक
- 1/2 kg चिकन
- 1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
- 1 प्याज , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टी स्पून हल्दी
- स्वादानुसार नमक
- 2 कप पानी
- 2 ( बीच में से कटी हुई) हरी मिर्च
- 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- (15 काजू और एक चम्मच तिल को एक कप दूध में एक घंटा भीगा के मिक्सर में पेस्ट बना लें। ) 2 टी स्पून काजू का पेस्ट
- 2 टी स्पून चिकन मसाला
- 2 टी स्पून कसूरी मेथी
- 1 टी स्पून गरम मसाला
- 2 टी स्पून धनिया पाउडर
- (कटा हुआ सजाने के लिए) हरा धनिया
आंध्रा स्टाइल चिकन करी बनाने की विधि
HideShow MediaKey Ingredients: रिफाइंड तेल, तेजपत्ता , हरी इलायची , लौंग, दालचीनी स्टीक, चिकन, अदरक-लहसुन पेस्ट, प्याज , हल्दी, नमक, पानी , हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर , काजू का पेस्ट , चिकन मसाला , कसूरी मेथी , गरम मसाला, धनिया पाउडर , हरा धनिया
रेसिपी नोट
अगर आप भी अलग-अलग तरह की चिकन रेसिपीज़ ट्राई करना चाह रहे है तो आप इस पर क्लिक करें।