सेब दालचीनी हलवा रेसिपी (Apple Cinnamon Halwa Recipe)

Advertisement

सेब दालचीनी हलवा रेसिपी: सेब और दालचीनी की गुडनेस से भरपूर यह हलवा बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. इसे आप झटपट बना सकते हैं.

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

सेब दालचीनी हलवा की सामग्री

  • 120 gms सेब
  • 100 ग्राम दालचीनी
  • 50 ग्राम खोया
  • 5 ग्राम दालचीनी पाउडर
  • 3 ग्राम लौंग पाउडर
  • 2 ग्राम इलायची पाउडर
  • 10 ग्राम किशमिश
  • 100 ग्राम घी

सेब दालचीनी हलवा बनाने की वि​धि

1.
पैन में घी गरम करें और किशमिश को भूनें, इसे अलग रख दें.
2.
एक ही पैन में सेब, दालचीनी, लौंग और इलायची पाउडर डालें. धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं.
3.
इसमें चीनी और खोया डालें. इसे धीमी आंच पर पकाएं और इसे सेब वाले मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से पकाएं.
4.
एक प्लेट को घी लगाकर चिकना कर लें और इसमें पका हुआ हलवा डालें
5.
इस हलवे को गर्मागर्म सर्व करें. आप चाहे तो इसके साथ आइस​क्रीम भी सर्व कर सकते हैं.
Similar Recipes
Language