Advertisement

ब्लडी मैरी रेसिपी (Bloody mary Recipe)

जानिए कैसे बनाएं ब्लडी मैरी
Advertisement

टमाटर का रस और वोडका को मिलाकर बनाएं तीखी कॉकटेल। इस ड्रिंक को आप घर आए मेहमानों को डिनर पार्टी के दौरान सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

ब्लडी मैरी की सामग्री

  • कॉलिन ग्लास
  • 45 मि. ली. वोडका
  • 150 मि. ली. टमाटर का रस
  • 15 मि. ली. नींबू का रस
  • एक नींबू का पीस
  • ¼ टी स्पून वूस्टर सॉस
  • 1 टी स्पून टोबैस्को सॉस
  • हरी मिर्च
  • नमक

ब्लडी मैरी बनाने की वि​धि

1.
ग्लास के किनारे पर नमक लगाएं। फिर ¾ ग्लास को बर्फ से भर दें।
2.
इसके ऊपर टमाटर का रस, वूस्टर सॉस, टोबैस्को सॉस, नींबू का रस और नींबू का पीस डालें।
3.
सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर इसके तीखेपन को स्वादनुसार बनाएं।
4.
फिर इसमें वोडका डालें , ऊपर से हरी मिर्च रखकर सर्व करें।
Similar Recipes
Language