Story ProgressBack to home
ब्लूबैरी कोकोनट पॉपसिक्स रेसिपी (Blueberry coconut popsicles Recipe)
- Swasti Aggarwal, Food Strategist at Foodhall

जानिए कैसे बनाएं ब्लूबैरी कोकोनट पॉपसिक्स
इस गर्मी के मौसम में खुद को कूल रखने के लिए ये हेल्दी वेगन डिज़र्ट बनाएं।
- कुल समय 30 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए8
- आसान

ब्लूबैरी कोकोनट पॉपसिक्स की सामग्री
- 2 कप ब्लूबैरी
- 1 1/2 टेबल स्पून पानी
- 5 टेबल स्पून मैपल सिरप
- 3/4 कप कोकोनट मिल्क
- 1/2 कप बादाम मिल्क
- पॉपसिक्स मोल्ड्स
ब्लूबैरी कोकोनट पॉपसिक्स बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक पैन में ब्लूबैरी, पानी और 3 बड़े चम्मच मैपल सिरप डालें। इसे मीडियम आंच पर रखें ताकि इसका सिरप बन जाए। बैरी को क्रश न करें।
2.
एक दूसरे बाउल में नारियल दूध, 2 बड़े चम्मच मैपल सिरप और बदाम दूध को मिक्स करें।
3.
पॉपसिक्ल मोल्ड्स लें और इसके आधे हिस्से में ब्लूबैरी मिश्रण को डाले और इसमें आधा नारियल दूध मिश्रण डालें। इसे पूरी रात फ्रिजर में रखें ताकि पॉपसिक्लस सॉलिड हो जाएं।
4.
ठंडा सर्व करें।