पत्तागोभी सैलेड रेसिपी (Cabbage salad Recipe)
जानिए कैसे बनाएं पत्तागोभी सैलेड
Advertisement
पत्तागोभी सैलेड रेसिपी: पत्तागोभी की सब्जी तो आपने कई बार खाई होंगी लेकिन इससे बनने वाला बढ़िया सैलेड ट्राई किया है। अगर नहीं तो इसे फ्रेंच ड्रेसिंग के साथ सर्व किए जाने वाले पत्तागोभी सैलेड को ट्राई करें। इसे बनाना बहुत आसान है। यह खाने में हेल्दी और लाइट है।
- कुल समय 35 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 25 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
पत्तागोभी सैलेड की सामग्री
- 4 मीडियम टमाटर
- 1 शिमला मिर्च
- 1 लाल शिमला मिर्च
- (दरदरी पीसी हुई) लाल मिर्च
- 250 ग्राम पत्तागोभी
- 1/8 टी स्पून कालीमिर्च
- 3 टेबल स्पून फ्रेंच ड्रेसिंग
- 1 टी स्पून नमक
पत्तागोभी सैलेड बनाने की विधि
1.
टमाटर के बीच निकाल लें और उन्हें लम्बाई में काट लें।
2.
पत्तागोभी, शिमला मिर्च और लाल शिमला मिर्च को बहुत ही बारीक लम्बाई में काट लें।
3.
फ्रेंच ड्रेसिंग तैयार करें और लाल मिर्च, नमक और कालीमिर्च डालें।
4.
सब्जियों को ठंडा करने के लिए रख दें और ड्रेसिंग को भी अलग रखें और इसे सर्व करने से पहले ही मिक्स करें।