चिकन मसाला (विदआउट ऑयल ) रेसिपी (Chicken masala without oil Recipe)

जानिए कैसे बनाएं चिकन मसाला (विदआउट आॅयल)
Advertisement

चिकन मसाला (विदआउट ऑयल ): अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो ये रेसिपी आपके ​के लिए ही है। जी हां, कम फैट वाला चिकन मसाला, वह भी बिना तेल के पकाया हुआ कैसा रहेगा? डिनर टेबल पर परोसी गई ये डिश सभी को पसंद आएगी। लो फैट

  • कुल समय 25 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

चिकन मसाला (विदआउट ऑयल ) की सामग्री

  • 1 किलो (पीस में कटा हुआ चिकन
  • 1 नींबू का रस
  • 3 छोटा प्याज़ , टुकड़ों में कटा हुआ
  • तीन-चार (बीच से कटी हुई) हरी मिर्च
  • 4 लहसुन की कली, मैश
  • 1 टेबल स्पून अदरक , कद्दूकस
  • 1 टी स्पून सिरका
  • मसाला तैयार करने के लिएः
  • सभी मसालों को दही में मिक्स कर लें
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पून जीरा
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1/2 टी स्पून पैप्रिका
  • स्वादानुसार नमक
  • 250 ml (मिली.) दही

चिकन मसाला (विदआउट ऑयल ) बनाने की वि​धि

1.
चिकन में नींबू का रस और प्याज़ मिक्स करें। एक घंटे के लिए इसे साइड में रखें।
2.
इसके बाद दही में सभी मसालों को मिक्स कर लें। इसे चिकन के ऊपर डालें। अब एक नॉन-स्टिक पैन लें। उसमें चिकन पकाना शुरू करें।
3.
जब चिकन के पीस पर अच्छी तरह मसाला लग जाए और पक जाए, तो ऊपर से नमक डालें।
4.
हरा धनिया डालकर सर्व करें।
Similar Recipes
Language