चिरौंजी की दाल रेसिपी (Chironji ki dal Recipe)
- NDTV Food

चिरौंजी की दाल रेसिपी: व्रत के दौरान खाने के कम आॅप्शन को देखते हुए हम आपके साथ दाल की एक बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं। चिरौंजी के बीज के साथ बनाई जाने वाली यह दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। व्रत के दिनों के लिए यह एकदम अलग रेसिपी है।
चिरौंजी की दाल बनाने के लिए सामग्री: इस दाल को बनाने के लिए चिरौंजी के अलावा घी, इलाइची, जीरा, कालीमिर्च के दाने, सेंधा नमक और घीये की जरूरत होती है।
- कुल समय2 घंटे 30 मिनट 02 seconds
- तैयारी का समय2 घंटे 02 seconds
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- मीडियम

चिरौंजी की दाल की सामग्री
- 1 कप चिरौंजी : (दो घंटे पानी में भिगी)
- 2 टेबल स्पून घी
- 1 टी स्पून जीरा
- 2-3 हरी इलायची
- 4 काली मिर्च के दाने
- 1 टेबल स्पून अदरक , टुकड़ों में कटा हुआ
- 2 हरी मिर्च , टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
- 2 टी स्पून सेंधा नमक
- 1/2 टी स्पून मिर्च पाउडर
- 2 टेबल स्पून दही
- 1/2 घीया : (कटी हुई, ऑप्शनल)
- गार्निश करने के लिए धनिये की पत्ती
चिरौंजी की दाल बनाने की विधि
HideShow MediaKey Ingredients: चिरौंजी : (दो घंटे पानी में भिगी), घी, जीरा, हरी इलायची, काली मिर्च के दाने, अदरक , हरी मिर्च , धनिया पाउडर, सेंधा नमक, मिर्च पाउडर, दही, घीया : (कटी हुई, ऑप्शनल), धनिये की पत्ती
रेसिपी नोट
अगर आप व्रत के दौरान बनाई जाने अन्य रेसिपी देखना चाहते है तो आप हमारी कुट्टू के आटे बनाई जाने वाली रेसिपीज़ देख सकते हैं।
हमारी अन्य बेहतरीन दाल रेसिपीज़ देखने के लिए इस पर क्लिक करें।