Advertisement

कोकोनट राइस रेसिपी (Coconut rice Recipe)

जानिए कैसे बनाएं कोकोनट राइस
Advertisement

कोकोनट राइस रेसिपी: चावल एक ऐसी सामग्री है जिसे कई तरह से बनाया जा सकता है। इस बार हम आपके साथ कोकोनट राइस की रेसिपी शेयर करने वाले हैं। कोकोनट खाने का बहुत ही बढ़िया आॅप्शन है जिसे आसानी से घर पर कभी भी बनाकर खाया जा सकता है। कोकोनट राइस उस समय के लिए अच्छी रेसिपी है जब आप कुछ बनाने के मूड में न हो और आपका मन कुछ अच्छा खाने का कर रहा हो। इस डिश की खास बात यह है कि आप कुछ ही मिनटों में कोकोनट राइस को तैयार कर सकते हैं।

  • कुल समय 55 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 45 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

कोकोनट राइस की सामग्री

  • 1 कप चावल
  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 1 बड़ी इलाइची
  • 1-2 दालचीनी स्टिक
  • एक पीस जावित्री
  • 3-4 लौंग
  • 1/2 टी स्पून कालीमिर्च
  • 2-3 हरी इलाइची
  • 2 टी स्पून अदरक पेस्ट
  • 2 टी स्पून लहसुन पेस्ट
  • 1 कप नारियल दूध
  • 1/2 बाउल नारियल
  • नमक
  • पानी

कोकोनट राइस बनाने की वि​धि

1.
चावल को धोकर 30 मिनट के लिए भिगो दें।
2.
एक पैन में तेल डालें, इसमें बड़ी इलाइची, दालचीनी, जावित्री, लौंग, कालीमिर्च और हरी इलाइची डालें। इसे कुछ मिनट पकाएं।
3.
अब इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट और प्याज डालें। इसे ब्राउन होने तक भूनें।
4.
इसमें अब कददूकस किया हुआ नारियल और नारियल का दूध डालें। इसे अच्छे से मिलाएं। इस तब तक पकाएं जब तक तेल अलग न दिखने लगे इसके बाद नमक और पानी डाले। चावल का पानी निकाल इसमें डालें।
5.
एक बार जब चावल पक जाए तो, गैस बंद कर दें और इसे 2 से 3 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। गर्मागर्म सर्व करें।
Similar Recipes
Language