एग इन ए होल रेसिपी (Egg in a hole in Recipe)
जानिए कैसे बनाएं एग इन ए होलNDTV Food
Advertisement
एग इन ए होल रेसिपी: सुबह के समय अक्सर सभी को जल्दी होती है तो ऐसे में सभी चाहते हैं कि सुबह का ब्रेकफास्ट झटपट तैयार हो जाए। तो आज हम आपको एग इन ए होल की रेसिपी बताने जा रहे है जिससें आपके शरीर को प्रोटीन भी मिलेंगे। यह रेसिपी हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी। एग इन ए होल एक बहुत ही बढ़िया रेसिपी है जिसे आप मात्र 15 मिनट में बना सकते हैं।
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
एग इन ए होल की सामग्री
- 2 ब्रेड
- 1 अंडा
- 1 टेबल स्पून मक्खन
- 1/2 टी स्पून हरा धनिया
- 1/2 टी स्पून गरम मसाला
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- एक चुटकी नमक
एग इन ए होल बनाने की विधि
1.
ब्रेड लें और उसे बीच में से गोलाकार में काट लें।
2.
एक पैन लें और उसमें मक्खन डालें।
3.
पैन में ब्रेड रखें और इसके बीच में अंडा तोड़कर डालें।
4.
इसमें अब गरम मसाला, हरा धनिया और नमक डालें।
5.
गर्म-गर्म सर्व करें।