एगलेस बनाना केक रेसिपी : टी टाइम और बच्चों की पार्टी के लिए कुछ स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो चलिए आज हम साथ शेयर करने जा रहे हैं एगलेस बनाना केक की बेहतरीन रेसिपी। नट्स और क्रीमी फ्लेवर, केले और दालचीनी के साथ तैयार किया गया केक सबको बेहद ही पसंद आएगा।
एगलेस बनाना केक बनाने के लिए सामग्री: एगलेस बनाना केक बनाने के लिए मैदा, केला, अखरोट, मक्खन, दूध और दही की जरूरत होती है। इन सभी चीजों को मिलाकर एक बैटर तैयार किया जाता है और इस बैटर को बेकिंग डिश में डालकर बेक किया जाता है।
एगलेस बनाना केक को कैसे सर्व करें: इसके ऊपर आइसिंग शुगर छिड़कर सर्व करें।
एगलेस बनाना केक की सामग्री
284 ग्राम मैदा
12 ग्राम बेकिंग पाउडर
5 ग्राम दालचीनी पाउडर
100 ग्राम अखरोट
280 ग्राम केला
70 ग्राम मक्खन
100 ml (मिली.) दही
150 ml (मिली.) दूध
एगलेस बनाना केक बनाने की विधि
1.मैदा और बेकिंग पाउडर को मिला लें।
2.इसमें दालचीनी पाउडर और अखरोट डालें।
3.एक बाउल में केले को मक्खन के साथ अच्छी तरह मैश कर लें।
4.मैश किए हुए केले में दही डालकर मिलाएं।
5.केले के मिश्रण में अब सूखी सामग्री डालें, धीरे-धीरे दूध डाले। इस बैटर को अच्छी तरह फेंटे ताकि इसमें लम्प न रहे।
6.अब इस बैटर को तेल लगे टिन में डालें।
7.अब केक को 170 डिग्री सेल्सियम तापमान पर 50 से 60 मिनट के लिए बेक करें जब तक यह गोल्डन ब्राउन न हो जाएं।
8.केक जब बेक हो जाए तो उसे वायर रैक पर रखकर ठंडा करें।