Advertisement
Story ProgressBack to home

एगलेस डेट्स केक रेसिपी (Eggless date cake Recipe)

एगलेस डेट्स केक
जानिए कैसे बनाएं एगलेस डेट्स केक

एगलेस डेट्स केक रेसिपी खूजर खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं और उसी मिठास को अब हम केक में लेकर आएं है। जी हां आज हम बताने जा रहे हैं बिना अंडे के खजूर का केक कैसे बनाएं। एगलेस डेट्स केक को आप वनिला आइक्रीम के साथ भी सर्व कर सकते हैं जो बच्चों को बहुत ही पसंद आएगा। एगलेस डेट्स केक आप कभी भी बना सकते हैं।

  • कुल समय1 घंटा 15 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय1 घंटा
  • कितने लोगों के लिए6
  • मीडियम

एगलेस डेट्स केक की सामग्री

  • 1/2 कप खजूर
  • 3/4 कप ​दूध
  • 3/4 कप चीनी
  • 3/4 कप मैदा
  • 1/4 कप रिफांइड तेल
  • 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1 टेबल स्पून बादाम

एगलेस डेट्स केक बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक फूड प्रोसेसर में खजूर, चीनी और दूध को एक साथ पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
2.
अब इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें, इसमें रिफाइन्ड तेल और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाएं ।
3.
बैटर पर अब ऊपर से बादाम डालें।
4.
अब इस बैटर को बेकिंग डिश में डालें और 150 डिग्री सेल्सियस पर ओवन में बेक करें।
5.
केक पूरी तरह पक गया है या नहीं इसके लिए आप इसे एक फॉर्क की मदद से चेक करें। अगर फॉर्क पूरी तरह साफ निकलकर आता है तो समझिए की आपका केक तैयार हो गया है।
6.
ठंडा होने के बाद केक को सर्व करें।

रेसिपी नोट

एगलेस डेट्स केक की तरह ही आप एगलेस आटा केक भी बना सकते हैं।

Advertisement
Language
Dark / Light mode