गोभी दाल वड़ा रेसिपी (Gobhi Dal Vada Recipe)
जानिए कैसे बनाएं गोभी दाल वड़ा
Advertisement
गोभी दाल वड़ा रेसिपी: यह क्रिस्पी और स्वादिष्ट वड़ा प्रोटीन से भरपूर है जिसमें आपको ढेर सारे लाल मिर्च, जीरा, गोभी और चने की दाल का बेहतरीन स्वाद मिलेगा. किसी भी समय के लिए यह एकदम परफेक्ट स्नैक है.
- कुल समय 35 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए5
- मीडियम
गोभी दाल वड़ा की सामग्री
- 1 कप चना दाल
- 1/2 फूलगोभी
- 1/2 टेबल स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
- 2 हरी मिर्च
- 2 टेबल स्पून धनिया पत्ती
- स्वादानुसार नमक
- स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 टी स्पून गरम मसाला
- 2 टेबल स्पून चावल का आटा
- 2 टेबल स्पून बेसन
- 2 टेबल स्पून तेल
गोभी दाल वड़ा बनाने की विधि
1.
चने की दाल को 4 घंटे के लिए पानी भिगोएं.
2.
गोभी को कददूकस कर लें. भीगी हुई दाल के साथ हरी मिर्च को पीस लें.
3.
कसा हुआ गोभी और पीसे हुए दाल मिश्रण को मिलाएं. नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, गरम मसाला और धनिया पत्ता डालें. अच्छी तरह से मिलाएं.
4.
चावल का आटा और बेसन डालें. 2 टेबलस्पून तेल डालें और हल्का सा गूंध लें.
5.
मिश्रण के साथ गोल वड़े बनाकर सुनहरा भूरा होने तक तलें.