ग्रीन चिली रायता रेसिपी (Green chilly raita Recipe)

जानिए कैसे बनाए ग्रीन चिली रायता
Advertisement

ग्रीन चिली रायता रेसिपी: हरी मिर्च खाने में थोड़ी ​तीखी जरूर होती है लेकिन क्या आप जानते हैं दही के साथ उसे थोड़ा सा ट्विस्ट देकर आप रायता तैयार कर सकते हैं। अगर आप भी थोड़ा स्पाइसी खाने के शौकीन हैं तो आपको यह रायता जरूर पसंद आएगा। इसे आप कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ग्रीन चिली रायता की सामग्री

  • 1 बाउल दही
  • 2-3 टेबल स्पून हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ
  • एक चुटकी नमक
  • एक चुटकी लाल मिर्च
  • एक मुट्ठी हरा धनिया, बारीक कटा हुआ

ग्रीन चिली रायता बनाने की वि​धि

1.
एक बाउल में दही, हरी मिर्च, नमक और हरा धनिया लें। सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें।
2.
ठंडा सर्व करें।

रेसिपी नोट

इसके अलावा आप हमारी अन्य बेहतरीन रायता रेसिपीज़ भी देख सकते हैं।

Similar Recipes
Language