अमरूद की ठंडाई रेसिपी (Guava thandai Recipe)

जानिए कैसे बनाएं अमरूद की ठंडाई
Advertisement

अमरूद की ठंडाई रेसिपी: गर्मी के मौसम में हमेशा कुछ ठंडा पीने का मन करता है इसलिए आज हम आपको गर्मी के मौसम में अमरूद से तैयार होने वाला बेहतरीन ड्रिंक बताने जा रहे हैं। इस ड्रिंक को आप मेहमानों को सर्व कर सकते हैं जिसे पीने के बाद वे भी रिफ्रेशिंग फी​ल करेंगे।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

अमरूद की ठंडाई की सामग्री

  • 1 ½ दूध
  • 4 टेबल स्पून ठंडाई मिक्सचर
  • एक पैकेट अमरूद का जूस
  • बर्फ

अमरूद की ठंडाई बनाने की वि​धि

1.
एक जार में ठंडाई का मिक्सचर डालें।
2.
इसके बाद इसमें दूध और अमरूद का जूस मिक्स करें।
3.
बर्फ डालकर अच्छे से मिलाएं।
4.
सर्व करें।
Similar Recipes
Language