गुजिया रेसिपी (Gujiya Recipe)
गुजिया रेसिपी/ गुजिया : होली के त्योहार पर घर में गुझिया न बने ऐसा हो ही नहीं सकता। आखिर होली खेलने आए मेहमान भी तो इसी स्वीट डिश के खाने का वेट कर रहे होते हैं। गुझिया कई तरह से बनाई जाती है मावा भरी गुझिया और सूजी भरी गुजिया। मैदे से कुरकुरी बाहरी परत तैयार की जाती है और मावे के साथ ड्राई फ्रूट्स मिलाकर इसकी फीलिंग तैयार की जाती है। तो इस होली आप भी कुछ आसान से स्टेप को फोलो करके गुझिया बना सकते हैं।
गुजिया बनाने के लिए सामग्री : मैदे से गुझिया की बाहरी परत तैयार की जाती है और इसमें खोए और ड्राई फ्रूट्स की फीलिंग तैयार करके भरी जाती है। इसके बाद गुझिया को तेल में डीप फ्राई किया जाता है। ठंडा होने के बाद गुझिया को एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रखा जा सकता है और जब भी आपका मन मीठा खाने का हो तो आप इन्हें निकालकर खा सकते हैं।
- कुल समय1 घंटा 10 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय1 घंटा
- कितने लोगों के लिए10
- मीडियम
गुजिया की सामग्री
- 2 कप मैदा
- 1 कप घी
- पानी
- भरावन सामग्री
- 1 कप खोए
- 1 कप चीनी
- 1 टी स्पून छोटी इलायची पाउडर
- 1 टी स्पून बादाम , कद्दूकस
- डीप फ्राई करने के लिए घी
- चाश्नी बनाने के लिए
- 1 कप चीनी
- 1 कप पानी
गुजिया बनाने की विधि
HideShow Mediaभरावन के लिए
रेसिपी नोट
आप चाहे तो कोकोनट गुजिया या फिर होली स्पेशल दही गुजिया भी बना सकते हैं।