Advertisement

होममेड चिकन सैंडविच रेसिपी (Homemade chicken sandwich Recipe)

जानिए कैसे बनाए चिकन सैंडविचNDTV Food
Advertisement

होममेड चिकन सैंडविच रेसिपी: बाहर तो आपने कई बार चिकन सैंडविच का मजा लिया होगा लेकिन आप इसे घर पर भी बनाकर इसे खा सकते हैं। ब्रेकफास्ट के अलावा आप इसे ​टी टाइम पर भी सर्व कर सकते हैं। इस ​चिकन सैंडविच को बनाने में आप मात्र 15 मिनट का ही समय लगेगा।

होममेड चिकन सैंडविच बनाने के लिए सामग्री: ब्रेड मेयोनीज, चिकन, काली मिर्च और कुछ सब्जियों के साथ आप इसे घर पर तैयार कर सकते हैं। यह बनाने में बेहद ही आसान है और यकीन मानिए इसे आप अपने ब्रेकफास्ट मेन्यू में जरूर शामिल करेंगे।

  • कुल समय 15 मिनट
  • पकने का समय 15 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

होममेड चिकन सैंडविच की सामग्री

  • 1 कप चिकन , उबला हुआ
  • 1 टी स्पून मियोजीन
  • 1 टी स्पून काली मिर्च
  • 2 ब्रेड स्लाइस
  • 1 शिमला मिर्च
  • 1 सलाद के पत्ते

होममेड चिकन सैंडविच बनाने की वि​धि

1.
उबले हुए चिकन के टुकड़ों को एक बाउल में अलग-अलग कर लें।
2.
अब उसमें मियोजीन और काली मिर्च डालें।
3.
इसे अच्छे से मिलाएं।
4.
एक ब्रेड लेकर उस पर इस मिक्सर को अच्छे से फैलाएं।
5.
सलाद के पत्ते और शिमला मिर्च का बारीक काट लें।
6.
अब ब्रेड पर लगाए गए मिक्सर पर डालें।
7.
ऊपर से एक और ब्रेड का स्लाइस रखें और इसे दो हिस्सों में काट लें।हरे धनिये की चटनी या टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें।

होममेड चिकन सैंडविच के लिए यह वीडियो देखें:

रेसिपी नोट

सैंडविच में आप चाहे तो चिकन की जगह किसी अन्य हरी सब्जी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Similar Recipes
Language