Advertisement

आइसक्रीम सनडे रेसिपी (Ice-cream sundae Recipe)

जानिए कैसे बनाएं आइसक्रीम सनडे
Advertisement

आइसक्रीम सनडे रेसिपी: आइसक्रीम ऐसा डिजर्ट है जिसे लोग हर मौसम में खाना पसंद करते हैं। यहां हम आज आपके साथ आइसक्रीम सनडे की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं जिसे होममेड चॉकलेट सॉस और एक ​सीक्रेट इंग्रीडीयेन्ट के साथ बनाया गया है। इसे बनाना काफी आसान है।

  • कुल समय 35 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 25 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

आइसक्रीम सनडे की सामग्री

  • 250 gms चॉकलेट कम्पाउंड और कुकिंग चॉकलेट
  • 1 टी स्पून क्रीम
  • 1 टी स्पून मक्खन
  • 1 टी स्पून शहद
  • 3 टुकड़े डाइजेटिव बिस्कुट
  • 5 वॉलनट
  • 100 ग्राम वनीला आइसक्रीम
  • 3 डाइजेटिव बिस्कुट
  • एक चुटकी चिली पाउडर

आइसक्रीम सनडे बनाने की वि​धि

1.
एक पैन को गर्म करे और इसमें चॉकलेट कम्पाउंड को मीडियम आंच पर पिघाल लें।
2.
इसमें क्रीम, मक्खन और शहद डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर सॉस तैयार कर लें।
3.
इसे लगातार चलाते रहे यह जलना नहीं चाहिए।
4.
इसमें 2 चुटकी लाल मिर्च पाउडर डालें।
5.
डाइजेस्टिव बिस्कुट को क्रम्बल करके डिजर्ट गिलास में डालें।
6.
इसमें ताजी बनी हुई चॉकलेट सॉस डालें।
7.
इस पर 4 से 5 कटे हुए अखरोट डालें।
8.
एक मोटा पीस वनीला आइसक्रीम का डालें और इस पर थोड़ी सी चॉकलेट सॉस, वॉलनट और लाल मिर्च पाउडर डालें।
Similar Recipes
Language