Advertisement

आयरिश क्रीम लिकर रेसिपी (Irish Cream Liquer Recipe)

जानिए कैसे बनाएं आयरिश क्रीम लिकर
Advertisement

यह आयरिश रेसिपी भी घर में पांच मिनट में आसानी से बनाई जा सकती है।

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

आयरिश क्रीम लिकर की सामग्री

  • एक कप (लाइट) क्रीम
  • 400 ml (मिली.) मीठा गाढ़ा दूध
  • 1 2/3 कप आयरिश विस्की
  • 1 टी स्पून इंस्टैंट कॉफी
  • 2 टेबल स्पून कॉक्लेट सीरप
  • 1 टी स्पून वनीला
  • 1 टी स्पून बादाम का तेल

आयरिश क्रीम लिकर बनाने की वि​धि

1.
सभी सामग्री का मिक्सर में डालकर 30 सेकंड के लिए चलाएं।
2.
टाइट बोतल में डालकर उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
3.
पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें।
4.
इसे दो महीने तक रखा जा सकता है।

रेसिपी नोट

इसमें पुदीना फ्लेवर के लिए पुदीना भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Similar Recipes
Language