Advertisement
Story ProgressBack to home

जसवंत शरबत रेसिपी (Jaswant sherbat Recipe)

जसवंत शरबत
जानिए कैसे बनाएं जसवंत शरबत

गुड़हर के फूल, दूध और नींबू से बनाएं अपने घर खुशबूदार शरबत।

  • कुल समय2 घंटे 02 मिनट
  • तैयारी का समय 02 मिनट
  • पकने का समय2 घंटे
  • कितने लोगों के लिए7
  • मीडियम

जसवंत शरबत की सामग्री

  • 1 kg चीनी
  • 3 लीटर पानी
  • 2 टी स्पून दूध
  • 2 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 3 कप (कुटी हुई) गुड़हर के फूल की पत्तियां

जसवंत शरबत बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
पानी में चीनी को घोलकर तेज आंच पर उबाल लें। इसके बाद इसमें दूध मिलाएं।
2.
इस दौरान साइड में बनने वाले झाग को अलग करते रहे।
3.
नींबू का रस मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक घोल तार न छोड़ने लगे।
4.
गैस को बंद करके इसमें गुड़हर के फूल मिलाएं और ढक कर रख दें।
5.
एक रात रखने के बाद सुबह में इसे छान कर एक बोतल में भर कर रख दें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode