कच्चे केले की सीख रेसिपी (Kacche kele ki seekh Recipe)

जानिए कैसे बनाएं कच्चे केले की सीख
Advertisement

नवरात्रि उपवास के दौरान के लिए कच्चे केले की सीख एक हेल्दी स्नैक है जिसे आप व्रत में कभी भी खा सकते हैं। इसे केला, आलू, हरी मिर्च से तैयार किया जाता है। नवरात्रि के लिए यह एक परफेक्ट स्नैक है। तो इस नवरात्रि कच्चे केले की सीख को ट्राई करें।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

कच्चे केले की सीख की सामग्री

  • 200 ग्राम केले (पके हुए)
  • 50 ग्राम आलू
  • 10 ग्राम मखाने
  • 2 हरी मिर्च
  • गार्निशिंग के लिए हरा धनिया
  • सेंधा नमक
  • 50 ml (मिली.) घी

कच्चे केले की सीख बनाने की वि​धि

1.
केले और आलू को उबाल लें।
2.
मखाने के पेस्ट बना लें।
3.
केले, आलू और मखाने को मिक्स कर लें।
4.
इसमें सेंधा नमक और एक चम्मच घी डालें।
5.
मिश्रण को स्क्यूअर में लगाएं और तंदूर में पकाएं।
6.
गर्मागर्म सर्व करें।
Similar Recipes
Language