Story ProgressBack to home
नवरत्न टिक्की रेसिपी (Navrattan Khaas Recipe)
- Ved Prakash, Daniell's Tavern, The Imperial Hotel
- Recipe in English
- Review

जानिए कैसे बनाएं नवरत्न टिक्की
नवरत्न टिक्की रेसिपी: यह एक बहुत ही स्वादिष्ट टिक्की की रेसिपी है जिसमें आपको ढेर सारी सब्जियों के साथ ड्राई फ्रूट्स की भी गुडनेस मिलती है.
- कुल समय 30 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान

नवरत्न टिक्की की सामग्री
- 50 gms गाजर
- 50 ग्राम फ्रेंच बीन्स
- 50 ग्राम ब्रोकली
- 50 ग्राम पालक
- 50 ग्राम फूलगोभी
- 50 ग्राम हरी मटर
- 50 ग्राम आलू
- 5 ग्राम हरी मिर्च
- 5 ग्राम हरा धनिया
- 5 ग्राम अदरक
- 5 ग्राम काजू
- 5 ग्राम किशमिश
- 5 ग्राम नमक
- 50 ml (मिली.) तेल
- 5 ग्राम जीरा बीज
- 20 भुने चने
नवरत्न टिक्की बनाने की विधि
HideShow Media1.
सभी सब्जियों को दरदरा काट कर अलग रख दें.
2.
आलू को सुनहरा होने तक तलें, फ्रायर से निकाल कर ठंडा होने दें.
3.
मध्यम आकार के पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा और अदरक डालें, 2 मिनट तक भूनें. तले हुए आलू डालें और 5-8 मिनट तक और पकाएं.
4.
आंच से उतारें और सब्जियों के साथ मिला लें.
5.
बाकी मसाले, सूखे मेवे डालें और बाइडिंग चेक करें.
6.
आटे को छोटी लोई में बेल कर कुरकुरा होने तक फ्राई करें और पुदीने की चटनी के साथ परोसें.