Advertisement

नीम चटनी रेसिपी (Neem Chutney Recipe)

कैसे बनाएं नीम चटनी
Advertisement

नीम चटनी रेसिपी के बारे में : नीम से तैयार चीजें स्वाद के दीवानों में कुछ खास लोकप्रिय नहीं है, ज्यादातर इसके कड़वी स्वाद के चलते इसे नापसंद किया जाता है. लेकिन सेहत के मस्तानों में नीम पसंद किया जाता है, क्योंकि यह सेहत से जुड़े कई लाभ देता है. तो अगर अपने परिवार में आप नीम को खाने में शामिल करना चाहते हैं तो नीम चटनी इसका एक अच्छा और अलग व‍िकल्प हो सकती है. यहां जानें आसान नीम की चटनी कैसे बनाएं.

  • कुल समय 05 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

नीम चटनी की सामग्री

  • 10 नीम के पत्‍ते
  • 2 टी स्पून गुड़
  • 3-4 कोकम
  • 1/2 टी स्पून जीरा
  • नमक

नीम चटनी बनाने की वि​धि

1.
नीम के पत्तों को धो लें.
2.
मिक्सचर में डालें और पीस लें. नीम की चटनी तैयार है.
Similar Recipes
Language