ऑमलेट इन मग रेसिपी (Omelette in mug Recipe)

जानिए कैसे बनाए आमलेट इन मगNDTV Food
Advertisement

ऑमलेट इन मग: सुबह का नाश्ता जल्दी और आसानी से बनने वाला होना चाहिए। काम की भागदौड़ की वजह से कई बार लोगों को अपने लिए कुकिंग का समय भी नहीं मिलता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक्सक्लूसिव आमलेट इन मग की रेसिपी जिसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। जो झटपट तैयार किया जा सकता है।

  • कुल समय 12 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 02 मिनट
  • कितने लोगों के लिए1
  • आसान

ऑमलेट इन मग की सामग्री

  • 1 टी स्पून जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल)
  • 1 अंडा
  • 1/2 टी स्पून प्याज
  • 1/2 टी स्पून शिमला मिर्च
  • 1/2 टी स्पून चीज़
  • एक चुटकी नमक
  • एक चुटकी चिली फ्लैक्स

ऑमलेट इन मग बनाने की वि​धि

1.
एक मग में जैतून का तेल डालकर उसें चारों तरफ लगा लें।
2.
एक अंडा तोड़े और अब उसमें प्याज और शिमला मिर्च डालें।
3.
एक कांटे की मदद से अच्छे से मिलाएं। इसमें एक चुटकी नमक और चिली फ्लैक्स डालें और दोबारा अच्छे से मिलाएं।
4.
कद्दूकस किया हुआ चीज़ मिश्रण में मिलाएं।
5.
अब इस मग को 1 से 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें।गर्मागर्म सर्व करें।

आमलेट इन मग रेसिपी के लिए यह वीडियो देखें:

रेसिपी नोट

आमलेट इन मग बनाने से पहले एक बार माइक्रवेव की सेटिंग चेक कर लें।

Similar Recipes
Language