Story ProgressBack to home
मेडिटिरेनियन ऑमलेट रेसिपी (Mediterranean omelette Recipe)
- Chef Dharmendar, Mocha, New Delh
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं मेडिटिरेनियन ऑमलेट
मेडिटिरेनियन ऑमलेट रेसिपी : अक्सर आॅफिस जाने वाले लोगों को सुबह के समय जल्दी रहती है मेडिटिरेनियन ऑमलेट उनके लिए बेहतरी विकल्प है। इसे आप पालक, प्याज़, ऑरिगानो और ऑलिव से तैयार कर सकते हैं। यह बनाने में जितना आसान है खाने में भी उतना स्वादिष्ट है।
- कुल समय 30 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 15 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान
मेडिटिरेनियन ऑमलेट की सामग्री
- 3 अंडे
- 2 टेबल स्पून जैतून का तेल
- 2 टेबल स्पून सफेद प्याज़
- (मक्खन के साथ उबला हुआ) 1 टेबल स्पून पालक
- 1 टेबल स्पून ऑरिगानो
- 2 टेबल स्पून ऑलिव
- स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
मेडिटिरेनियन ऑमलेट बनाने की विधि
HideShow Media1.
अंडों को तोड़कर उसमें नमक और काली मिर्च मिलाकर फेंट लें।
2.
एक पैन में तेल गर्म करें। उसमें फेटे हुए अंडे डालें।
3.
पका कर ऊपर से पालक, प्याज़, ऑलिव और ऑरिगानो डालकर फोल्ड कर लें।
4.
जब ये पूरी तरह पक जाए, तो इसे दोबारा मोड़ें। गर्मा-गर्म सर्व करें।