पान ठंडाई रेसिपी (Paan thandai Recipe)

जानिए कैसे बनाएं पान ठंडाई
Advertisement

पान ठंडाई रेसिपी: भारत में पान को बहुत ही बढ़िया माउथ-फ्रेशनर के रूप में जाना जाता है, लंच और डिनर के बाद आप कभी भी पान को खा सकते हैं। पान खाने के बाद ही खाने को पूरी तरह कम्पलीट समझा जाता है। होली का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर कई फ्लेवर की ठंडाई पीने को मिलती है और इस स्पेशल मौके पर घर आए मेहमानों को पान ठंडाई बनाकर पिलाएं। तो इस होली आप भी इस मजेदार ड्रिंक को ट्राई करें।

पान ठंडाई बनाने के लिए सामग्री: गर्मी के मौसम में पान ठंडाई सभी के लिए मजेदार ड्रिंक साबित होगी, जिसे गुलकंद, पान और वोडका डालकर तैयार किया जाता है। इसे बनाना काफी आसान है, इसे आप सिर्फ 10 मिनट में बनाकर इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

पान ठंडाई की सामग्री

  • 60 ml (मिली.) वोडका
  • 1 पान का पत्ता
  • 1 टेबल स्पून गुलकंद
  • 200 ml (मिली.) दूध
  • 5 ml (मिली.) वनीला एसेंस
  • 1 टेबल स्पून ठंडाई पाउडर

पान ठंडाई बनाने की वि​धि

1.
सभी समाग्री को एक साथ मिला लें और बादाम से गार्निश करें।
2.
सर्व करें।
Similar Recipes
Language