Story ProgressBack to home
पीनट बटर स्मूदी रेसिपी (Peanut butter smoothie Recipe)
- NDTV Food

जानिए कैसे बनाएं पीनट बटर स्मूदीNDTV Food
पीनट बटर स्मूदी रेसिपी : पीनट बटर स्वादिष्ट होने के अलावा प्रोटीन से भी भरपूर होता है और इसका यही स्वाद एक पर्फेक्ट स्मूदी बनाने के लिए काफी है। आपने कई बार रेस्टोरेंट और आइक्रीम शॉप पर पीनट बटर स्मूदी का स्वाद चखा होगा लेकिन आप चाहे तो इसे तीन सामग्री के साथ घर पर बेहद आसानी से बना सकते हैं। इतना ही नहीं घर पर आने वाले मेहमानों को भी आप इसे सर्व कर सकते हैं।
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए1
- आसान

पीनट बटर स्मूदी की सामग्री
- 1 केला
- 1 कप दूध
- 3 टेबल स्पून पीनट बटर
पीनट बटर स्मूदी बनाने की विधि
HideShow Media1.
एक बाउल में केले को टुकड़ों में काट लें।

2.
केले में अब पीनट बटर और दूध डालें।

3.
ब्लेंडर की मदद से इसका शेक बना लें।

4.
इसे गिलास में निकाल लें और बर्फ डालकर सर्व करें।

पीनट बटर स्मूदी बनाने के लिए वीडियो देखें:
रेसिपी नोट
पीनट बटर स्मूदी की यह रेसिपी एक व्यक्ति के लिए है लेकिन अगर आप इसे एक से ज्यादा लोगों के लिए बनाना चाहते हैं तो सामग्री अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं।