Advertisement

पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर रेसिपी (Pink Salt-Ginger Detox Water Recipe)

जानिए कैसे बनाएं पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर
Advertisement

पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर रेसिपी अदरक, गुलाबी नमक और शहद की गुडनेस से भरपूर यह खट्टा-मीठा डिटॉक्स वॉटर आपके दिमाग और आत्मा को ताज़ा करनेे का काम करेगा. इसे बनाना काफी आसान है.

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 05 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर की सामग्री

  • 1 गिलास पानी
  • एक चुटकी गुलाबी नमक
  • 1/2 इंच अदरक
  • 1/2 नींबू का रस
  • 1 टी स्पून शहद (वैकल्पिक)

पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर बनाने की वि​धि

1.
कद्दूकस किए हुए अदरक के साथ पानी में उबालें. इसे एक गिलास में छान लें.
2.
इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें. लेकिन इसे पूरी तरह से ठंडा न करें.
3.
इसमें अन्य सभी सामग्री डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
Similar Recipes
Language