पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर रेसिपी (Pink Salt-Ginger Detox Water Recipe)
जानिए कैसे बनाएं पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर
Advertisement
पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर रेसिपी अदरक, गुलाबी नमक और शहद की गुडनेस से भरपूर यह खट्टा-मीठा डिटॉक्स वॉटर आपके दिमाग और आत्मा को ताज़ा करनेे का काम करेगा. इसे बनाना काफी आसान है.
- कुल समय 10 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 05 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- आसान
पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर की सामग्री
- 1 गिलास पानी
- एक चुटकी गुलाबी नमक
- 1/2 इंच अदरक
- 1/2 नींबू का रस
- 1 टी स्पून शहद (वैकल्पिक)
पिंक सॉल्ट -जिंजर डिटॉक्स वॉटर बनाने की विधि
1.
कद्दूकस किए हुए अदरक के साथ पानी में उबालें. इसे एक गिलास में छान लें.
2.
इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें. लेकिन इसे पूरी तरह से ठंडा न करें.
3.
इसमें अन्य सभी सामग्री डालें और अच्छी तरह मिलाएं.