Advertisement
Story ProgressBack to home

पल्पी ग्रेप जूस रेसिपी (Pulpy Grape Juice Recipe)

पल्पी ग्रेप जूस
जानिए कैसे बनाएं पल्पी ग्रेप जूस

पल्पी ग्रेप जूस रेसिपी: यह हल्का खट्टा और यम्मी जूस है जिसमें आपको अंगूर की गुडनेस मिलती है. इस होलसम मील को आप अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं.

  • कुल समय1 घंटा 35 मिनट
  • तैयारी का समय1 घंटा 10 मिनट
  • पकने का समय 25 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

पल्पी ग्रेप जूस की सामग्री

  • 1 कप काले अंगूर
  • स्वादानुसार चीनी
  • पानी (आवश्यकतानुसार)
  • 1 बाउल बर्फ का पानी

पल्पी ग्रेप जूस बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
चीनी के साथ पानी उबालें और इसमें अंगूर डालें. तब तक उबालें जब तक कि अंगूर की स्किन न उतर जाए पानी निकाल कर इसे अलग रखें.
2.
उबले हुए अंगूर को तुरंत बर्फ के पानी में डालें ताकि रंग में बरकरार रहे.
3.
अंगूर को डी-स्किन करें और स्किन को एक तरफ रखें. ​फ्रिज में कम से कम एक घंटे के लिए पल्प को ठंडा करें.
4.
अब, कम से कम 15 मिनट के लिए मध्यम आंच पर अंगूर की स्किन (जो कि अलग रखी गई थी) में अंगूर के पानी में उबाल लें.
5.
पानी को छानकर रे​फ्रिजेंरेटर में तब तक ठंडा करें जब तक जूस चिल्ड न हो जाए.
6.
अब, पल्प और जूस को मिलाकर परोसें.
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode