Advertisement

रम बॉल्स रेसिपी (Rum balls Recipe)

जानिए कैसे बनाएं रम बॉल्स
Advertisement

चॉकलेट बॉल्स में आप थोड़ी-सी रम मिक्स करके टेस्टी डिज़र्ट तैयार कर सकते हैं। इसे आप क्रिसमस पार्टी और डिनर पार्टी के दौरान सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 25 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

रम बॉल्स की सामग्री

  • 170 ग्राम कम मीठी चॉकलेट
  • 3 टेबल स्पून ब्राउन शुगर
  • 1/2 कप चीनी
  • 1/2 कप रम
  • (क्रश किए हुए) 300 ग्राम वनीला वेफल बिस्कुट
  • 1 कप अखरोट, बारीक कटा हुआ
  • आइसिंग शुगर

रम बॉल्स बनाने की वि​धि

1.
चॉकलेट को पिघाल लें।
2.
अब आइसिंग शुगर के अलावा सभी सामग्री को एक साथ मिक्स कर लें। छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।
3.
इसके बाद इसमें आइसिंग शुगर डालकर मिक्स करें और फ्रिज में जमने के लिए रख दें।
Similar Recipes
Language