सिंधी फक्की रेसिपी (Sindhi Phakki Recipe)

जानिए कैसे बनाएं सिंधी फक्की
Advertisement

सिंधी फक्की रेसिपी: सिंधी फक्की प्रतिरक्षा और ताकत बढ़ाने के लिए विभिन्न सूखे मेवों, बीजों और नट्स से बना एक दरदरा पाउडर है. इसे बनाना काफी आसान हैै.

  • कुल समय 15 मिनट
  • तैयारी का समय 05 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

सिंधी फक्की की सामग्री

  • 250 gms सूखे खजूर
  • 250 ग्राम मिश्री
  • 20 ग्राम काली मिर्च
  • 20 ग्राम इलायची
  • 250 ग्राम पिस्ता
  • 250 ग्राम गोंद
  • 100 ग्राम चारोली बीज
  • 100 ग्राम खसखस
  • 100 ग्राम हलीम बीज

सिंधी फक्की बनाने की वि​धि

1.
सभी चीजों कोे घी में तल कर ठंडा होने के लिये रख दीजिये.
2.
सूखे खजूर से बीज निकाल दें और सूखे खजूर के कम से कम 4-5 टुकड़ों को मिलाकर एक सूखा खजूर बना लें.
3.
सभी सामग्री को दरदरा या पीसकर महीन पाउडर बना लें.
4.
रोज सुबह एक चम्मच दूध या पानी के साथ लें.
Similar Recipes
Language