समर लाइम कैपरीज रेसिपी (Summer lime caprese Recipe)
जानिए कैसे बनाएं समर लाइम कैपरीज
Advertisement
समर लाइम कैपरीज सैलेड रेसिपी: सैलेड बेहद ही हेल्दी होता है और इसे बनाना भी काफी आसान होता है। आप में से कई लोगों ने अलग-अलग तरह के सैलेड खाएं होंगे लेकिन आज हम एक इटैलियन सैलेड की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसमें टमाटर के टुकड़ों के बीच मोजरेला चीज़ और बैजल की पत्तियां काली मिर्च का स्वााद आएगा।
- कुल समय 20 मिनट
- पकने का समय 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए6
- आसान
समर लाइम कैपरीज की सामग्री
- 20 ग्राम चेरी टमाटर
- 30 ग्राम बैजल
- 3-4 टी स्पून एक्ट्रा वर्जिन आॅलिव आॅयल
- 8-10 अर्का समर लाइम ड्रेसिंग
- स्वादानुसार नमक
- टूथपिक
समर लाइम कैपरीज बनाने की विधि
1.
एक्ट्रा वर्जिन आॅलिव आॅयल के साथ अर्का लाइम ड्रेसिंग को मिलाएं।
2.
चेरी टमाटर को आधा कर लें, इसमें एक छोटा पत्ता बैज़ल का रखें और मोजरेला बॉल को टूथपिक में लगाएं।
3.
लाइम ड्रेसिंग को इस पर डालें।
4.
नमक छिडकें।
5.
इसे तुरंत सर्व करें या फिर सर्व करने से पहले 1 घंटे लिए फ्रीज में ठंडा होने के लिए रखें।