Advertisement

थ्री बीन चाट रेसिपी (Three bean chaat Recipe)

जानिए कैसे बनाएं थ्री बीन चाट
Advertisement

थ्री बीन चाट रेसिपी: चाय के साथ अगर आपका चाट खाने का मन है तो ट्राई करें थ्री बीन चाट। यह एक हेल्दी चाट है जिसे बनाना काफी आसान है। इस चाट को आप कुछ ही मिनटों में बनाकर कभी भी खा सकते हैं। थ्री बीन चाट को आप सिर्फ 30 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं।

थ्री बीन चाट बनाने के लिए सामग्री:: किडनी बीन्स (राजमा), चने और हरी बीन्स को आलू, टमाटर, खीरा, चाट मसाला, नींबू के रस और जैतून के तेल में मिक्स करके सर्व कर सकते हैं। यह खाने में चटपटी होने के साथ काफी हेल्दी भी होती है।

  • कुल समय 45 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

थ्री बीन चाट की सामग्री

  • चाट बनाने के लिए
  • 1 कप राजमा
  • 1 कप चना
  • 1 कप चॉली बीन्स
  • 1 कप हरी बीन्स
  • 1 कप आलू
  • 1/2 कप प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 कप टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 कप खीरा, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/2 कप अनार
  • ड्रेसिंग बनाने के लिए
  • 2 टेबल स्पून जैतून का तेल
  • 1 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 1 टी स्पून चाट मसाला
  • स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
  • 1 टी स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ

थ्री बीन चाट बनाने की वि​धि

1.
जैतून का तेल, नींबू का रस, चाट मसाला, नमक, काली मिर्च और हरा धनिया मिक्स करके ड्रेसिंग तैयार कर लें।
2.
फिर इसमें राजमा, चना, चॉली बीन्स और हरी बीन्स मिक्स करें। ऊपर से आलू, टमाटर, प्याज़ और खीरा डालें।
3.
अच्छी तरह मिक्स करके इसे आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। ठंडी-ठंडी चाट सर्व करें।

रेसिपी नोट

अन्य चाट रेसिपीज़ देखने के लिए इस पर क्लिक करें।

Similar Recipes
Language