अचारी आलू रेसिपी (Achaari aloo Recipe)
- NDTV Food
अचारी आलू रेसिपी: आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे हर भारतीय घर में कई तरह से बनाई जाती है। इस सब्जी को कई तरह से बनाया जाता है और आज हम आलू की सब्जी का एक और वर्जन बताने जा रहे हैं जिसे अचारी आलू कहा जाता है। अचारी आलू फैमिली डिनर और पार्टी के लिए एकदम सही डिश है। स्पाइसी खाना खाने वालों को यह डिश बेहद ही पसंद आएगी। फ्राई आलू के साथ अचार का मसाला इस सब्जी को एक बेहतरीन टेस्ट देता है।
अचारी आलू बनाने के लिए सामग्री: इस सब्जी को बनाना काफी आसान है इसे आप लंच या डिनर कभी भी बनाकर खा सकते है। राई, कलौंजी, जीरा और साबुत मिर्च का तड़का इस सब्जी को खास बनाता है।
अचारी आलू को कैसे सर्व करें: इसे आप रोटी, परांठा, नान या फिर पूरी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
- कुल समय 45 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 30 मिनट
- कितने लोगों के लिए2
- मीडियम

अचारी आलू की सामग्री
- 2 कप तेल
- 10 आलू (उबले)
- 2 टेबल स्पून तेल
- 1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
- 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टी स्पून अचार मसाला
- 2 टी स्पून चीनी
- 1 टी स्पून सिरका
- 1 कप पानी
- तड़का बनाने के लिए:
- 2 टेबल स्पून तेल
- 1/2 टी स्पून सरसों के दाने
- 1/2 टी स्पून जीरा
- 1 टी स्पून कलौंजी
- 5 साबुत मिर्च
अचारी आलू बनाने की विधि
HideShow Media









तड़का बनाने के लिए:




Key Ingredients: तेल , आलू (उबले), तेल, अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अचार मसाला, चीनी , सिरका, पानी, तेल, सरसों के दाने, जीरा, कलौंजी, साबुत मिर्च
रेसिपी नोट
आलू से बनी अन्य बेहतरीन रेसिपीज़ के लिए इस पर क्लिक करें।