बादाम वाली मलाई कुल्फी रेसिपी (Almond malai kulfi Recipe)
जानिए कैसे बनाएं बादाम मलाई कुल्फी
Advertisement
बादाम वाली मलाई कुल्फी रेसिपी: दूध से बनी मलाई कुल्फी का लाज़बाव स्वाद बच्चों और बड़े दोनों को पसंद आता है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। इतना ही नहीं खुशियों के मौके पर लोगों का मुंह मीठा करने के लिए भी आप अपने घर केसर और ड्राई फ्रूट्स से भरी हुई मलाई कुल्फी बना सकते हैं।
बादाम मलाई कुल्फी बनाने के लिए सामग्री: बादाम, दूध, क्रीम, पिस्ता, केसर को मिलाकर आप इस टेस्टी कुल्फी को बना सकते हैं। यकीन मनाई इस कुल्फी को एक बार खाने के बाद दोबारा खाना चाहेंगे।
- कुल समय1 घंटा
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय 45 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
बादाम वाली मलाई कुल्फी की सामग्री
- 1 कप बादाम (कटे / पिसे)
- 11/2 कप दूध (पका हुआ)
- 6 टेबल स्पून क्रीम
- 15-20 भुने पिस्ता, टुकड़ों में कटा हुआ
- एक चुटकी केसर
- 1/4 कप दूध
बादाम वाली मलाई कुल्फी बनाने की विधि
1.
एक बाउल में कटे हुए बादाम, पका हुआ दूध और क्रीम को अच्छे से मिक्स कर लें।
2.
इसके बाद उसमें प्लेन दूध और केसर डालें। फिर इसमें पिस्ता डालकर अच्छे से फेंट लें।
3.
बनाए गए मिक्सचर को एक मटकी में डालें और उसे बटर पेपर से ढक दें।
4.
थोड़ी देर फ्रीज में रखने के बाद सर्व करें।
रेसिपी नोट
कुल्फी को आप चाहे तो आम और पिस्ता जैसे अलग-अलग फ्लेवर में भी बना सकते हैं।